सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले के अभ्यर्थियों से 4 दिसंबर को शुरू होगी भर्ती
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का राज्य स्तरीय शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ शहर में निर्धारित है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 109 अभ्यर्थियों और जांजगीर-चांपा जिले के 808 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 दिसम्बर बुधवार को किया जाएगा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 109 अभ्यर्थियों के रायगढ़ में ठहरने की सुविधा ट्रांसपोर्ट नगर रैन बसेरा और कबीर चौक के मंगल भवन में किया गया है। जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा अग्निवीर भर्ती के ठहरने की व्यवस्था हेतु नगर निगम रायगढ़ की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर रैन बसेरा के प्रभारी अधिकारी किशन नामदेव (7869049866) और सहायक प्रभारी सागर सांडे (8319824192) हैं।
इसी प्रकार कबीर चौक स्थित मंगल भवन के प्रभारी अधिकारी राकेश मिश्रा (9340372532) और सहायक प्रभारी नीरज सिंह (7987447674) हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी रोजगार अधिकारी रामजीत राम से (9424184279) पर संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन www.joinindianarmy.nic.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।