
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। दीपावली और गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनुपमा यादव और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने सफाई कामगारों तथा स्वच्छता दीदियों को मिष्ठान, शर्ट व साड़ी वितरण करते हुए अनुकरणीय एवं मानवीय कार्य किया।
यह आयोजन न केवल सफाई कामगारों को सम्मानित करने का एक अवसर है, बल्कि यह समाज के प्रति उनकी मेहनत और समर्पण को भी दर्शाता है। वार्ड पार्षद अनुपमा यादव और प्रभारी महामंत्री कांग्रेस कमेटी शाखा यादव का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य समाज सेवियों को भी प्रेरित करता है। ऐसे आयोजनों से न केवल सफाई कामगारों और स्वच्छता दीदियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी जाता है।
विदित हो कि यादव दंपति ऐसे और भी तीज-त्योहारों के अवसरों पर आयोजन करते रहे है जो समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाने और उनकी सेवा करने के लिए प्रेरित करते है। आज इस गरिमामयी कार्यक्रम में हीरमनिया सतनामी, सरोज एक्का, नंदिनी सोना, वनीता बाग, स्नेहलता उरांव, गेंदबाई जाटवर, गोपाल, राजू, मुकेश, भारती, सुषमा, सुरुचि बाई प्रमुख रूप से सम्मानित किए गए।




































