रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भुजबंधान तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य शासकीय या सीएसआर मद से करवाने हेतु पत्र प्रेषित किया है।
अनुपमा यादव ने अपने पत्र के माध्यम से वित्त मंत्री से कहा है कि वर्तमान मे रायगढ़ के अधिकांश तालाबों का सौन्दर्यीकरण हो रहा है। शहर के ऐतिहासिक भुजबंधान तालाब वार्ड क्रमांक 14, 16 व 2 तीन वार्डों से घिरा हुआ है। ये तालाब पूर्व में निस्तारी का एकमात्र साधन था। वर्तमान में गंदगी, कचरे, प्रदूषित पानी के कारण निस्तारी योग्य नहीं है। आसपास की आमजनता उक्त तालाब के जीर्णोद्धार के लिए आपके पहल के उम्मीद लगाये बैठी है। मोहल्ले वासियों ने सीएम मैडम यानी मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय जब किसी कार्यक्रम में रायगढ आई थीं तो उनका ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया था।
अनुपमा यादव ने मंत्रीजी से इस ओर ध्यान देने को अपने पत्र में अनुरोध किया है कि उक्त तालाब का गहरीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य सीएसआर के माध्यम से जयसिंह तालाब व गणेश तालाब के तर्ज पर कराये जाने हेतु निर्देशित करें ताकि लगभग 8 वार्डों के आम नागरिकों को निस्तारी का लाभ प्राप्त हो सके। चूंकि राज्य शासन इन दिनों सुशासन तिहार मना रही है जिसके लिए आम नागरिक से ये मुद्दा जुड़ा हुआ है अतः जनहित में आपसे अपेक्षा है कि आप इस मुद्दे पर सकारात्मक कार्यवाही करेंगे।
अनुपमा शाखा यादव ने भुजबंधान तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए ओपी चौधरी को लिखी पाती
75