रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर निगम पार्षद और एमआईसी सदस्य अनुपमा शाखा यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बार-बार जिला प्रशासन तथा शासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद भी म्युनिस्पल स्कूल जो सरदार वल्लभभाई स्कूल के नाम से जाना जाता था, कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार के समय उक्त स्कूल का चयन आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल के लिए किया गया था।
तात्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने उक्त स्कूल के नवनिर्माण हेतु 2 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की थी। इसके निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार ने मई 2024 तक भवन हेण्डओव्हर करने का समय लिया गया था। अब जून माह समाप्त होने के कगार पर है। अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ, जो चिंता का विषय है। इस मुद्दे पर गंभीर न होना भी शासन की कमजोर कार्यप्रणाली की ओर इशारा है।
विदित हो कि वर्तमान में इस विद्यालय के लगभग 400 बच्चे पुराने नवीन कन्या उच्चतर विद्यालय के जर्जर भवन में पानी टपकने वाले कमरे में पढ़ाई कर रहे है। शिक्षण कक्ष को जाकर अभिभावक देखेंगे तो शायद बच्चों को उक्त जर्जर स्कूल में अध्ययन हेतु नहीं भेजेंगे।
अनुपमा शाखा यादव ने अपने ज्ञापन में कलेक्टर से मांग की है कि अब चूंकि आगामी जुलाई माह में स्कूल का शैक्षणिक सत्र आरंभ हो जाएगा। ऐसी स्थिति में उक्त भवन शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया जाना निहायत आवश्यक होगा, ताकि वहां के बच्चों को बारिश में अध्यापन करने में परेशानी न हो सके। अनुपमा शाखा यादव ने ज्ञापन पत्र की प्रतिलिपि वित्तमंत्री ओपी चौधरी व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को भी सूचनार्थ प्रेषित की है।