वित्तमंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर रायगढ़ में हाईटेक शेल्टर निर्माण की पुरजोर की पैरवी

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बेजुबान पशुओं के लिए एक सुरक्षित आशियाना और बेहतर देखभाल की मांग को लेकर रायगढ़ एनिमल लवर ग्रुप ने छत्तीसगढ़ के वित्त एवं पर्यावरण मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी से मुलाकात की। ग्रुप ने दिल्ली-एनसीआर जैसे क्षेत्रों में पशुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए रायगढ़ को पशुओं के लिए सुरक्षित बनाने की अपील भी की।
ग्रुप ने शहर में एक सर्वसुविधायुक्त पशु शेल्टर की स्थापना को अपनी प्रमुख मांग बनाया, जहां बेजुबान पशुओं को रहने, खाने-पीने और चिकित्सा की पूरी सुविधा मिले। इसके अलावा, सड़कों पर रहने वाले पशुओं के लिए नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच शिविरों की व्यवस्था की मांग भी रखी गई, ताकि रेबीज जैसी बीमारियों को रोका जा सके और समय पर उपचार मिले।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने इन मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि चक्रधर समारोह के बाद इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेजुबानों का दर्द हमारी पीड़ा है। उनके कल्याण के लिए आपका यह प्रयास सराहनीय है और मैं इस मुहिम में आपका साथ दूंगा। इस दौरान एनिमल लवर ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल में भाविका पांडेय, मैडी बेरीवाल, अंकुर गुप्ता और रुचि गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रायगढ़ एनिमल लवर ग्रुप के इस जोशीले कदम ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा है। ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि वे बेजुबानों की आवाज बनकर उनके लिए एक बेहतर कल सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध हैं। मंत्री के सकारात्मक रवैये ने इस मुहिम को नई उम्मीद दी है। अब शहर वासियों को इंतजार है कि यह मांग जल्द हकीकत में बदले।