Home रायगढ़ न्यूज ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ फूटा गुस्सा, सांसद ग्राम की भड़कीं महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, एसडीएम के निलंबन की कर रहीं मांग

ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ फूटा गुस्सा, सांसद ग्राम की भड़कीं महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, एसडीएम के निलंबन की कर रहीं मांग

by SUNIL NAMDEO

जनदर्शन में कलेक्टर से एसडीएम की शिकायत कर कहा – बारूद फैक्ट्री से हो जाएंगे तबाह

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ सुलगी आक्रोश की चिंगारी अब सांसद ग्राम में भी धधकने लगी है। घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम डोकरबुड़ा के शताधिक महिला-पुरुषों का गुस्सा फूटते ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने ब्लैक डायमंड कंपनी के विरोध में जमकर भड़ास निकाली। यही नहीं, जनदर्शन में कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र में एसडीएम की निलंबन की मांग करते हुए यह भी कह दिया कि बारूद फैक्ट्री आने से तबाही का मंजर होगा, इसलिए वे मरते मर जायेंगे, मगर अपनी जमीन का एक इंच तक नहीं देंगे।

        दरअसल, जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम डोकरबुड़ा की महिलाएं चूल्हा चौका छोड़कर मंगलवार को जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंची। ग्रामीणों  शिकायत है कि ग्राम डोकरबुड़ा ग्राम पंचायत छर्राटांगर(सांसद राधेश्याम राठिया का गांव) भी संविधान की पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र में आता है, जहां किसी और प्रकार के उद्योग, परियोजना या भूमि उपयोग परिवतन हेतु ग्राम सभा की अनुमति एवं अनापत्ति अनिवार्य होती है, लेकिन ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव कंपनी, धनबाद द्वारा हमारे ग्राम में खरीदी गई भू्मि का डायवर्संन हेतु आवेदन पर एसडीएम, नायब तहसीलदार घरघोड़ा द्वारा ईश्तहार जारी किया गया और हितपक्षों, ग्रामवासियों सें आपत्ति मंगाया गई थी।

        इस पर डायवर्सन न करने हेतु सभी ग्राम वासियों द्वारा विरोध एवं आपत्ति के बावजूद अनुविभागीय अधिकारी, घरघोड़ा द्वारा कंपनी से मिलीभगत कर ग्राम सभा की अनुमति के बिना ही अवैध रूप से डायवर्सन (व्यपवर्तन) कर दिया गया है जो कि हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन है। वर्तमान में कंपनी इस भूमि पर विस्फोटक उद्योग स्थापित करने के लिए पेड़ों की कटाई, जमीन की खुदाई कार्य शुरू कर चुकी है, जिससे ग्रामवासियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो तथा अन्य अधोसंरचना का काम भी होने लगा प्राहै। यह कृत्य पंचायत अधिनियम, 1996 (PESA Act), भूमि अधिग्रहण अधिनियम एवं अन्य संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है।

       महिलाओं ने निवेदन किया कि इस अवैध डायवर्सन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव कंपनी द्वारा किए जा रहे सभी कामों को तत्काल बंद कराने हेतु उंचित कदम उठाए जाएं। वहीं, एसडीएम घरघोड़ा द्वारा की गई अनियमितताओं एवं ग्राम सभा की अवहेलना के लिए उन्हें तत्काल निलंबित कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। गामवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को निदंशित कर इस विषय की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। हम आशा करते हैं कि आप इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त हमारे अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेंगे। एक सप्ताह के अंदर डायवर्सन निरस्तीकरण कर एसडीएम घरघोड़ा श्री मोर पर उंचित कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन करने के लिए हम ग्रामवासी बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

भाजपा नेता पर लगा खुदाई का आरोप

ग्रामीणों की माने तो घरघोड़ा के एक वरिष्ठ भाजपा नेता अपने रसूख का धौंस दिखाते हुए जंगल जाकर जेसीबी से गड्ढा खोदवा रहे हैं। चूंकि, प्रशासन की शह पर यह बीजेपी लीडर खुद को सांसद का बेहद खास बताते हुए ग्रामीणों को मदद करने की बजाए ब्लैक डायमंड कंपनी के हितैषी बने बैठे हैं, इसलिए लोग खार खाए हैं। यही वजह है कि भाजपा नेता की हरकतों से नाराज ग्रामीण अब एसडीएम दफ्तर के घेराव से लेकर रोडजाम तक की चेतावनी भी दे रहे हैं।

You may also like