Home रायगढ़ न्यूज छातामुड़ा में आंगनबाड़ी तोड़ना पड़ा महंगा, 3 पहुंचे जेल

छातामुड़ा में आंगनबाड़ी तोड़ना पड़ा महंगा, 3 पहुंचे जेल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ के छातामुड़ा में निजी व्यक्तियों द्वारा शासकीय आदेश का हवाला देते हुए आंगनबाड़ी भवन को तोड़ने का मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन ने तत्काल इस कृत्य में लिप्त तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

                           इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा ने बताया कि आज ग्राम छातामुड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को तोड़े जाने संबंधी घटना पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की हैं। घटना में संलिप्त 3 विभिन्न व्यक्तियों को पुलिस थाना जूट मिल से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर एसडीएम रायगढ़ द्वारा जेल दाखिल करने की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी भवन जिस भूमि पर निर्मित था उस भूमि के निजी व्यक्ति के हक में होने के संबंध में भी दस्तावेज जांच की कार्यवाही की जा रही है।

You may also like