पार्षद अनुपमा यादव ने जनहित में आयुक्त को सौंपा शिकायत पत्र
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने निगम आयुक्त को अमृत जल सप्लाई के विषय में पत्र लिखकर अवगत कराया कि पिछले महीने भर से गौशाला पारा, बजरंग पारा, बैकुण्ठपुर तालाब नीचे वार्ड क्रमांक 14 के क्षेत्रों में अमृत मिशन द्वारा जल आपूर्ति सही ढंग से संचालित नहीं हो पा रही है। सुबह के समय मात्र 35 मिनट ही पानी सप्लाई हो रही है। वहीं पानी मटमैला गंदे होने के कारण पीने योग्य नहीं है।
विदित है कि पूर्व में निगम द्वारा अधिकांश क्षेत्रों में पंप निकालने से जल प्रदाय की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। चूंकि पानी मानव जीवन के लिए अनिवार्य एवं मूलभूत आवश्यकताएं है इसलिए इस अव्यवस्था को गंभीरता लेते हुये तत्काल शुद्ध पेयजल व पर्याप्त समय तक पानी आपूर्ति हेतु निर्देशित करें ताकि वार्डवासियों को इस बारिश के दिनों में भी पानी के लिए कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

