41
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बजरंग लाल अग्रवाल (आशीष टूर एंड ट्रेवल) के छोटे पुत्र अमित अग्रवाल (छोटू) नहीं रहे। मेट्रो हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उनका असामयिक देहांत हो गया।
वे लगभग 36 वर्ष के थे। मिलनसार, मृदुभाषी और सामाजिक कार्यों में सक्रिय अमित की शवयात्रा 16 दिसंबर के पूर्वान्ह 11 बजे उनके निवास पंडित चिरंजीव दास नगर से निकाली जाएगी।