Home रायगढ़ न्यूज महापौर जीवर्धन और सभापति डिग्रीलाल का ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने किया इस्तकबाल

महापौर जीवर्धन और सभापति डिग्रीलाल का ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने किया इस्तकबाल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगर पालिका निगम रायगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान और सभापति डिग्रीलाल साहू से ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी ने जाकर सौजन्य भेंट करते हुए जीत के मुबारकबाद के साथ उन्हें रमजान एवं होली की शुभकामनाएं भी दी।

           मुस्लिम बिरादरी के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर और सभापति से आशा व्यक्त किया कि उनकी सहभागिता से रायगढ़ एक विकास की नई गाथा लिखेंगे। इस मौके पर बिलासपुर संभाग अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन, रायगढ़ जिला संरक्षक सलीम नियारिया, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वसीम खान, सचिव वारिस खान, वरिष्ठ सलाहकार सदस्य शेख यावर हुसैन, मोहम्मद ताज, शब्बीर अहमद मौजूद रहे।

You may also like