Home राजनीतिक पीडी कामर्स कॉलेज में अभाविप के अक्षत केशरवानी बने अध्यक्ष

पीडी कामर्स कॉलेज में अभाविप के अक्षत केशरवानी बने अध्यक्ष

by SUNIL NAMDEO

शिशिर दीक्षित मंत्री और इशांत शर्मा को मिला सह मंत्री का दायित्व

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायगढ़ द्वारा पीडी कॉलेज की कार्यकारिणी घोषित की गई। इसमें छात्र और छात्राओं को नवीन दायित्व दिया गया ताकि कॉलेज परिसर में स्टूडेंट्स को होने वाली समस्याओं का समाधान हो सके।
           कामर्स कॉलेज के नवीन कार्यकारणी में अक्षत केशरवानी को अध्यक्षनकी जिम्मेदारी दी गई है तो मंत्री शिशिर दीक्षित, सह मंत्री वैष्णवी पटनायक, सह मंत्री ईशांत शर्मा, एसएफएस प्रमुख कवित लहरे, एसएफडी प्रमुख अनम सिदार और सोशल मीडिया प्रमुख का दायित्व आकाश कश्यप को सौंपा गया है।

You may also like