रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर के आव्हान पर पूरे प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी 29, 30 व 31 दिसंबर को निश्चित कालीन हड़ताल पर है. जिला शाखा रायगढ़ द्वारा हड़ताल के अंतिम दिवस यानी कल 31 दिसंबर को हड़ताल स्थल कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम से 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन जिला संयोजक आशीष रंगारी के नेतृत्व में शाम 4 बजे निकलकर शासन का ध्यान आकर्षित करेंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी अपनी मांगों केंद्र सरकार के समान राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पेंनशरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता लागू किया जावे, डीए एरियर्स कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में समायोजित किया जावे, कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जावे, लिपिकों, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति को दूर करने हेतु गठित पंगुआ समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा का लाभ दिया जावे तथा पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाए, सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए, नगरीय निकायों के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति दी जाए, अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 फीसदी सीलिंग में शिथिलीकरण किया जाए, प्रदेश में कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू किया जावे, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस किया जावे, दैनिक, अनियमित संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने, सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवनिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए शामिल हैं. इन मांगों को लेकर विगत दो दिवस से पंडाल में नेतृत्वकारी साथी अपनी बातें रख रहे हैं. अंतिम दिवस पर रैली कर शासन का ध्यान आकृष्ट करेंगे.

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक आशीष रंगारी, संरक्षक शेख कलीमुल्लाह, अनिल यादव, मनोज पांडेय, महामंत्री वेदप्रकाश अजगल्ले, सचिव एलबीएस जाटवार, कोषाध्यक्ष घनश्याम पटेल व फेडरेशन से संबद्ध कर्मचारी संघों के अध्यक्षों ने रायगढ़ जिले के सभी कर्मचारी, अफसरों एवं पेंशनर्स से 31 दिसंबर को रैली में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है.
