Home क्राईम न्यूज बाइक उड़ाने के बाद टीपी नगर के कचरा गोदाम में छिपा रखा था, पुलिस ने मुल्जिम को भेजा जेल

बाइक उड़ाने के बाद टीपी नगर के कचरा गोदाम में छिपा रखा था, पुलिस ने मुल्जिम को भेजा जेल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की जूटमिल पुलिस ने डूमरमुड़ा के एक ऐसे शख्स को धरदबोचा है, जो मोटर सायकिल चोर है। यही नहीं, आरोपी ने अपने ही परिचित की बाइक को चोरी की और उसे टीपी नगर के कचरा गोदाम में छिपा रखा था। वर्दीधारियों ने चोरी की गाड़ी बरामद कर मुल्जिम को जेल की राह दिखाई है।

                    जूटमिल पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने डूमरमुड़ा निवासी रामप्रसाद यादव (उम्र 23 वर्ष) को पकड़ा। उसके कब्जे से पैशन प्रो मोटर सायकल (क्रमांक CG 13 YU 7684) बरामद की गई है। यह वही वाहन है जिसकी चोरी की रिपोर्ट 15 जून को डूमरमुड़ा निवासी मदन कुमार बरेठ (उम्र 36 वर्ष) ने थाना जूटमिल में दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता ने बताया था कि 14 जून को प्रतिदिन की तरह ही उसने अपनी मोटर सायकल घर के बाहर खड़ी की थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।

मामले में जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित विवेचना आरंभ की और अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान गांव वालों और प्रार्थी से पूछताछ और मुखबीर से मिली जानकारी के बाद संदेह डूमरमुड़ा निवासी रामप्रसाद यादव पर गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने उक्त वाहन को चोरी कर ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के पास स्थित एक कचरा गोदाम में छिपा रखा है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी गई मोटर सायकल जब्त कर ली गई। आरोपी रामप्रसाद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

                                           थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक शशिभूषण साहू और लखेश्वर पुरसेठ की विशेष भूमिका रही, जिनके प्रयास से चोरी की गुत्थी सुलझाई जा सकी। जूटमिल पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में वाहन चोरों के हौसले पस्त हुए हैं।

You may also like