Home छत्तीसगढ़ अडानी की पहल से सरिया के आईटीआई में लगा सोलर पैनल

अडानी की पहल से सरिया के आईटीआई में लगा सोलर पैनल

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के नगर पंचायत सरिया स्थित आईटीआई में अडानी पावर लिमिटेड छोटे भंडार रायगढ़ के सीएसआर मद से 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया है।

            सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाली सोलर पैनल के उपयोग से निश्चित रूप से विद्युत ऊर्जा की बचत होगी। अब निर्वाचित रूप से विद्युत की सप्लाई होगी। संस्था में प्रशिक्षण व कार्यालय कार्य सुचारू रूप से नियमित संचालित होंगे। 

                        आईटीआई सरिया के संस्था प्रमुख केसी प्रधान ने अडानी पावर लिमिटेड रायगढ़ के स्टेशन हेड और इस सोलर पैनल के इंस्टॉलेशन में शामिल सभी सदस्यों, श्रमिकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।

You may also like