Home रायगढ़ न्यूज 1500 फीट लंबे तिरंगे के साथ अभाविप कल निकालेगी तिरंगा यात्रा

1500 फीट लंबे तिरंगे के साथ अभाविप कल निकालेगी तिरंगा यात्रा

by SUNIL NAMDEO

अखण्ड भारत संकल्प दिवस और स्वतन्त्रा दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन – एक संकल्प राष्ट्र के नाम

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। देशभक्ति की भावना को नई ऊँचाइयों तक ले जाने और स्वतंत्रता दिवस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस वर्ष 14 अगस्त को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है। यात्रा का शुभारंभ पूर्वान्ह 11 बजे शहर के रामलीला मैदान से होगा और यह घड़ी चौक, हंडी चौक, गद्दी चौक, गांजा चौक,चांदनी चौक,पैलेस रोड चौक, गौरीशंकर मंदिर, गोपी टॉकी,अग्रसेन चौक होते हुए स्टेशन चौक पर संपन्न होगी।

    इस वर्ष का मुख्य आकर्षण 1500 फीट लंबा भव्य तिरंगा रहेगा, जो पूरे मार्ग में देशभक्ति की अद्भुत छटा बिखेरेगा। यात्रा के दौरान माहौल को ऊर्जावान बनाने के लिए पूरे मार्ग में जोशीले और प्रेरणादायक देशभक्ति गीत गूंजेंगे। अभाविप के पदाधिकारियों ने बताया कि इस ऐतिहासिक यात्रा में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, युवाओं और सभी वर्ग के नागरिकों से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की गई है। पिछले वर्ष इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और इस बार अनुमान है कि उक्त कार्यक्रम में संख्या दुगुनी होगी। आयोजनकर्ताओं ने सुनिश्चित किया है कि यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी समन्वय प्रशासन से किया गया है, ताकि कार्यक्रम सुचारु एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

अभाविप के जिला संयोजक सौरभ नामदेव ने अपील की है कि आइए, 14 अगस्त को हम सब एकजुट होकर तिरंगे के सम्मान में कदम से कदम मिलाएं और अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम और गर्व का संदेश पूरे शहर में फैलाएं।

You may also like