Home रायगढ़ न्यूज अभाविप ने तमनार में बनाई नई कार्यकारिणी, पोस्टर का किया विमोचन

अभाविप ने तमनार में बनाई नई कार्यकारिणी, पोस्टर का किया विमोचन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायगढ जिला संयोजक सौरभ नामदेव द्वारा तमनार इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
                    इसमें मुख्य रूप से विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ विभाग के विजय शंकर पटनायक रहे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से निरंतर अविराम छात्र हित एवं समाज हित के लिए राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की धारणा के साथ कार्य करते आ रहा है। देश पर जब भी कोई आपत्ति आई, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर उससे निपटने में सहयोग किया है। विद्यार्थी परिषद का हर एक कार्यकर्ता राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं।
          नवीन कार्यकारिणी मे हिमांशु साव को नगर मंत्री, सिमरन व कौशल को सह मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। वहीं अन्य कार्यकर्ताओं की भी नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय शंकर पटनायक उपस्थित रहे। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सौरभ नामदेव, रितेश साव एवं रायगढ नगर सह मंत्री अनिमेश भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

You may also like