रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा 2024–25 की मुख्य परीक्षा 20 मार्च से आयोजित होनी है। चूंकि, मुख्य परीक्षा की समय सारणी में BSC मैथ्स, बायो, बीकॉम, BA की प्रमुख परीक्षा में कम गैप एवं CUET कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा भी उसी समय पर आयोजित होनी है।
इसमें कोई परीक्षा एक ही तिथि पर कर दी गई है जिससे छात्र-छात्राओं को अधिक समस्या हो रही है। इसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायगढ़ द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में आज काफी संख्या में धरना प्रदर्शन करते हुए मांग की गई कि मुख्य परीक्षा की समय सारणी को परिवर्तित कर दूसरे तिथि में परीक्षा आयोजित किया जाए ताकि छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए समय और CUET की परीक्षा की परीक्षा देने में भी कोई समस्या न हो।