नशे के सौदागरों के कब्जे से अवैध परिवहन में प्रयुक्त बाइक के साथ प्रतिबंधित इंजेक्शन और टेबलेट्स जब्त
रायगढ़ (सृजन न्यूज)।जिले में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत एक बार फिर चक्रधरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज मार्ग पर दबिश देकर एक युवक और युवती को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 22, 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई: कल 22 जून को चक्रधर
नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पुरुष और एक युवती पल्सर मोटर
साइकिल (CG 13 AW 5055) में सवार होकर कनकतुरा (ओडिशा) से रायगढ़ की ओर अवैध नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एमसीएच अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर रेड की। कुछ ही समय बाद बताए गए हुलिए के अनुसार दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। तत्परता दिखाते हुए टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
आरोपी और जब्त सामग्री: पूछताछ में मोटर
साइकिल चालक ने अपना नाम दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू (उम्र 31 वर्ष), निवासी अंबेडकर आवास, आईटीआई कॉलोनी, रायगढ़ बताया और पीछे बैठी युवती ने खुद को कुमकुम महंत उर्फ सोनम (उम्र 18 वर्ष 5 माह), निवासी ठाकुरपाली गोड़म, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की रहने वाली बताया।
दुर्गेश के पास रखे काले पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर निम्न सामग्री बरामद की गई:
- 250 नग 1ml NRX Pentazocine Lactate Injection — क़ीमत ₹7,325/-
- 16 पत्ते Nitrazohm-10 Tablets — क़ीमत ₹720/-
- पल्सर बाइक CG 13 AU 0699— क़ीमत ₹100000/-
- कुल मूल्य: ₹1,08,045/- आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने इन नशीली दवाओं को बिक्री हेतु परिवहन करना स्वीकार किया। इस मामले में चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, आरक्षक सुशील मिंज, चन्द्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, महिला आरक्षक एलीशा टोप्पो व माधुरी राठिया की अहम भूमिका रही।

