अधिक संख्या में न्यू ब्लड डोनर तैयार करना है उद्देश्य
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के गौरीशंकर मंदिर निकट स्थित अग्रोहा भवन में 20 जून को जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में कमलम और रक्तवीर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। विदित हो पिछले 4 वर्षों से लगातार उनकी याद में उनके समर्थकों व प्रशंसकों द्वारा उक्त कार्यक्रम किया जा रहा है। 20 जून को आयोजित 5वाँ रक्तदान शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में न्यू ब्लड डोनर तैयार करना है। अमूमन देखने को मिलता है कि लोग रक्तदान करने से डरते हैं और आजीवन कभी ब्लड डोनेट नही कर पाते हैं। जबकि इसके अनेक फायदे हैं। स्वयं डॉक्टर्स भी रक्तदान करते हैं। एक बार ब्लड डोनेट करने के बाद उसका अंदर का डर खत्म हो जाएगा। विषम परिस्थितियों में स्वयं ब्लड डोनेट कर पायेगा।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के पूर्व विधायक और जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती 20 जून को है। रक्तदान शिविर प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक अग्रोहा भवन में लगेगा। ब्लड डोनेट करने के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास प्राथमिकता से किया जा रहा है। जो व्यक्ति ब्लड डोनेट करने से डरते हैं और कभी रक्तदान नहीं किया, ऐसे लोगों को जागरूक कर ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करना है। रायगढ़ रक्तवीर परिवार व कमलम परिवार द्वारा आव्हान किया जा रहा है कि पूर्व विधायक जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रक्तदान करें। पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल सदैव स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए रक्तदान की प्रेरणा देते थे। उनका स्मरण करते हुए जन्म जयंती पर रक्तदान का कार्यक्रम कर सच्ची पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है।
हम सब जानते है कि रक्त किसी कृत्रिम तरीकों से नहीं बनाया जा सकता है। सिर्फ हमारे शरीर से ही रक्तदान करने से उपलब्ध होता है। रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है, उसका न तो कोई मूल्य आंका जा सकता है और न ही उसे शब्दों में पिरोया जा सकता है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी सुहागिन को विधवा होने से बचा सकता है। किसी वृद्ध माता-पिता को बेसहारा होने से बचा सकता है। किसी का खिलता यौवन असमय किसी काल कलवित होने से बच जायेगा। आप सब आने वाली नई पीढ़ी के लिए हमेशा उदाहरण एवं प्रेरणा के स्रोत बन सकते हो। अतएव आइए, हम सब मिलकर भारी संख्या में रक्तदान करें।
रक्तदान करने के फायदे
1. नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है ।
2. बल्डप्रेशर सामान्य रहता है ।
3. कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है ।
4. हार्टअटेक की आशंका में 90 प्रतिशत की कमी होती है ।
5. नए बल्ड सेल्स बनने लगते हैं ।
6. मोटापे से बचाव ।
7. लिवर स्वस्थ्य रहता है ।
8. कोलेस्ट्रोल का लेवल सन्तुलित रहता है ।
9. रिसर्च में पाया गया है कि ब्लड डोनेट करने से खुशी मिलती और मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है।
10. रक्तदान से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है ।
कौन कर सकता है रक्तदान
1. शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष हो ।
2. जिसका वजन 45 किलोग्राम से ऊपर हो ।
3. हिमोग्लोबिन की मात्रा 12 डेसीलिटर या इससे अधिक हो ।
4. हर तीन माह के अंतराल मे पुरूष तथा हर चार माह के अंतराल मे महिला रक्तदान कर सकते/सकती हैं।

