Home रायगढ़ न्यूज डायरिया नियंत्रण लिए के ठेला-गुमटी संचालकों को दी गई समझाईश

डायरिया नियंत्रण लिए के ठेला-गुमटी संचालकों को दी गई समझाईश

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गुरुवार को फूड एंड सेफ्टी एवं नगर निगम की टीम द्वारा चक्रधर नगर क्षेत्र में डायरिया नियंत्रण के लिए ठेला गुमटी संचालकों को समझाईश दी गई। इस दौरान उन्हें हाइजीनिक तरीके से सामान को ग्राहकों को देने और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाने की बात भी कही गई।

                       निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन पर निगम टीम द्वारा जल जनित एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जन जागरूकता के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम फूड एंड सेफ्टी एवं नगर निगम की टीम द्वारा उपायुक्त सुतीक्षण यादव के नेतृत्व में चक्रधर नगर क्षेत्र में अभियान चलाए गए। इस दौरान सभी को डायरिया के लक्षण एवं उससे बचने के उपाय की जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से दी गई।

             इसी तरह सभी ठेले गुमटी संचालकों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर हाइजीनिक तरीके से ग्राहकों को खाने पीने की सामान देने, साफ पानी रखने, हाथों में दास्तान लगाने, सिर में कैप लगाने, ठेला गुमटी और आसपास सफाई रखने, खाने पीने के सामानों को ढक कर रखने सहित सुरक्षा के सभी उपाय करने की बात कही गई। पुनः जांच में किसी तरह के सुरक्षा उपाय में कमी पाए जाने पर जुर्माने करने की समझाइए दी गई। इस दौरान सभी ठेले गुमटी एवं होटल संचालकों ने ग्राहकों की सुरक्षा एवं डायरिया नियंत्रण के लिए सभी तरह के उपाय करने की बात कही।

              कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी अंकित गुप्ता, नमूना अधिकारी शाश्वत तिवारी, निगम कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी, रामरतन पटेल, श्रीमती कविता बेहरा, कमलेश मिश्रा, राम नारायण तिवारी व संजय यादव उपस्थित थे।

You may also like