Home रायगढ़ न्यूज 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक काठे दे रहें प्रोत्साहन राशि

90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक काठे दे रहें प्रोत्साहन राशि

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सरकारी विद्यालय के शिक्षक की अनूठी पहल, विद्यार्थियों के चेहरे खिले

सरिया/वीरेंद्र सोनी (सृजन न्यूज)। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के व्याख्याता शिक्षक समय लाल काठे ने अनूठी पहल करते हुए 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।

         उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने का आव्हान करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। इस वर्ष 2023 -24 में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के कक्षा दसवीं के छात्र मनीष कुमार चौहान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्रथम स्थान आने पर उनका सम्मान व्याख्याता शिक्षक समय लाल काठे ने नगद राशि भेंटकर किया। पुरस्कार की राशि वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कर कमलों से किया गया। इसी तरह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के ही मेधावी छात्र सत्यम दुबे, साहिल प्रधान, शिवम दुबे ने भी शाला का नाम रोशन करने पर विद्यालय के शिक्षक व्याख्याता समय लाल काठे ने 2500-2500 रुपये भेंटकर प्रोत्साहित किया।

    व्याख्याता शिक्षक समय लाल काठे ने संकल्प लेते हुए कहा कि जब तक मैं इस संस्था में पदस्थ हूं। मेरे द्वारा मेधावी छात्रों को पांच-पांच हजार रुपए भेंट कर सम्मान करुंगा। इस वर्ष कक्षा दसवीं के छात्र मनीष कुमार चौहान ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया का भी नाम रोशन हुआ। इसी क्रम में हमारे संस्था के अन्य मेधावी छात्रों ने भी अपने अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा किया। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया का नाम भी गौरवान्वित हुआ है। ऐसे में शिक्षक समय लाल काठे ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आने वाले दिनों में यह अभियान जारी रहेगा।

          नगर के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सोनी से खास चर्चा करते हुए व्याख्याता शिक्षक समय लाल काठे ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहन करने का एक ही मुख्य उद्देश्य है ताकि इससे दूसरे छात्र प्रेरित हो और वो बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करेंगे। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया का नाम दूर-दूर तक ख्याति प्राप्त है। यहां का बेहतर परिणाम लाने में इसका पूरा श्रेय स्कूल स्टाफ और अभिभावकों के साथ उन विद्यार्थियों को भी जाता है जिनकी कई मेहनत से स्कूल का नाम अग्रणी रहा है। उन्होंने उम्मीद की कि आगामी वर्षों में भी इस स्कूल के छात्र इसी तरह से प्रदर्शन करके अपना एवं अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ ही वो परीक्षा में अपार सफलता के चलते अपने सुनहरे भविष्य को बनाने में सफल होंगे।

       विदित हो कि विगत दिनों रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के आगमन के अवसर पर यहां के मेधावी छात्रों को व्याख्याता शिक्षक समय लाल काठे की ओर से 2500-2500 रुपये ईनाम स्वरूप मंत्रीजी के हाथों भेंट किया गया। समय लाल काठे ने घोषणा भी की कि आने वाले वर्ष में उक्त राशि दोगुना होगी और मेधावी छात्रों को 2500 रुपये की जगह 5000 रुपए ईनाम स्वरूप प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ टॉपटेन में स्थान आने पर 10000 रूपये ईनाम राशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। शिक्षक की इस अनूठी पहल से संस्था में पढ़ रहे छात्रों के चेहरे खिल गए। छात्रों ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलकर हम संस्था का नाम रोशन करेंगे।

You may also like