रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर विकास के लिए मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने प्रवास पर आए डिप्टी सीएम श्री अरूण साव से 21 कार्यों के लिए 66 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मांग की है। डिप्टी सीएम श्री साव ने मेयर श्रीमती काटजू की सभी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
मंगलवार को पीडब्लूडी, पीएचई एवं नगरीय निकाय मंत्री डिप्टी सीएम अरूण साव शहर के प्रवास पर थे। इस दौरान मेयर श्रीमती काटजू ने शहर विकास के संबंध में उनसे चर्चा की। चर्चा के दौरान मेयर श्रीमती काटजू ने शहर विकास के 21 कार्यों के लिए 66 करोड़ से ज्यादा की राशि की आवश्यकता बताते हुए फंड जारी करने की मांग की। इसमें घड़ी चौक से केवड़ाबाड़ी होते हुए ढिमरापुर चौक तक डामरीकृत सड़क निर्माण लागत 9 करोड़ 50 लाख रुपए, जोगीडीपा से वॉटर वर्ल्ड रामपुर मेन रोड तक डामरीकृतसड़क निर्माण लागत 2 करोड़ 13 लाख रुपए, जिला चिकित्सालय से सदाबहार होटल चक्रधर नगर चौक तक डामरीकृत सड़क निर्माण लागत 3 करोड़ 41 लाख रुपए, सत्तीगुड़ी चौक से कोतरा रोड थाना तक डामरीकृत सड़क निर्माण लागत 6 करोड़ 50 लाख रुपए, नगर निगम ऑफिस से छातामुड़ा चौक तक डामरीकृत सड़क निर्माण लागत 4 करोड़ 30 लाख रुपए, गोगा राइस मिल से मिट्ठूमुंडा चौक से ट्रांसपोर्ट नगर तक डामरीकृत सड़क निर्माण लागत 2 करोड़ 75 लाख रुपए, शालिनी स्कूल से ऐश्वर्या अपार्टमेंट होते हुए गोवर्धनपुर पुल तक डामरीकृत सड़क निर्माण लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपए, चांदनी चौक पुल निर्माण कार्य लागत 4 करोड़ रुपए, जोगीडीपा पुल निर्माण कार्य लागत 3 करोड़ 19 लाख रुपए, सर्किट हाउस से हाउसिंग बोर्ड तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य लागत 1 करोड़ 8 लाख रुपए, अतरमुड़ा से मंगल भवन तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य 83 लाख रुपए, सर्वेश्वरी स्कूल से 25 एमएलडी एसटीपी प्लांट तक एवं गीता ट्रेडर्स से बाझीनपाली तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य लागत 78 लाख रुपए, कबीर चौक से काशीराम चौक तक बीटी सड़क निर्माण कार्य एक करोड़ 66 लाख रुपए, सहदेवपाली पेट्रोल पंप से बस्ती तक बी टी सड़क निर्माण कार्य 52 लाख रुपए, तुर्कूमुड़ा रोड से आखिरी सीमा तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य 71 लाख रुपए, मेन रोड से अमलीभौना बस्ती तक बी टी सड़क निर्माण कार्य 97 लाख रुपए, मेन रोड से उर्दना बस्ती तक बी टी सड़क निर्माण कार्य के लिए 97 लाख रुपए, हंडी चौक से अनाथालय होते हुए नीलांचल भवन तक एवं गणेश मंदिर होते हुए बस स्टैंड तक डामरीकृत सड़क निर्माण लागत 44 लख रुपए, सरस्वती प्रतिमा से विधायक निवास होते हुए एसपी ऑफिस तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य 17 लख रुपए, सत्तीगुड़ी चौक बैकुंठपुर होते हुए जिंदल टेक्सटाइल तक सड़क निर्माण कार्य 15 लख रुपए, नगर निगम के अंतर्गत 10 तालाबों के सौंदरीकरण कार्य लागत 5 करोड़ रुपए शामिल हैं। उक्त सभी मांग पर पीडब्लूडी, पीएचई एवं नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री डिप्टी सीएम श्री अरुण साहू ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन मेयर श्रीमती जानकी काजू को दिए।
विभिन्न मदों की राशि जारी करने की भी की गई मांग
मेयर श्रीमती काटजू ने डिप्टी सीएम श्री साव से संक्षिप्त मुलाकात में बताया कि रायगढ़ नगर निगम कार्यकाल का अंतिम वर्ष समाप्त होने को है। वर्तमान में साधारण मद से शासन से प्रति तीन माह में 59 लाख रुपए मिलता है, वही आधोसंरचना मद की राशि अप्राप्त है। पार्षदों के पिछली वित्तीय वर्ष के पार्षद निधि की राशि अभी तक जारी नहीं की गई है। इससे शहर विकास के निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं एवं जनता को मूलभूत सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। ठेकेदारों का भुगतान भी लंबित है। आने वाले कुछ ही महीना में नगरीय निकाय चुनाव है। विकास कार्य नहीं होने पर चुनाव पर भी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान मेयर श्रीमती काटजू ने विभिन्न मदों के अप्राप्त राशि को शीघ्र जारी करने की मांग की।