रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के सत्तीगुड़ी चौक स्थित आदर्श बाल मंदिर में आयोजित समारोह के दौरान उषा ईश्वर लाल चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट ने बेहतर शिक्षा हेतु 3 छात्रों को आर्थिक मदद दी। ट्रस्ट के जरिए बाल मंदिर के छात्र गीतेश्वर सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र अनुराधा सिंह, ओपी जिंदल स्कूल
के विद्यार्थी आराध्या गुप्ता को आर्थिक सहायता के लिए सहायता राशि दी गई।
विदित हो कि सरस्वती शिशु मंदिर में लंबे समय तक सेवा देने वाली शिक्षिका उषा चौहान ने जीवन पर्यंत की कमाई की राशि बच्चो को पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए उन्होंने ट्रस्ट का गठन किया गया है। मुख्य ट्रस्टी सुश्री उषा चौहान, ट्रस्टी श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, अजय अग्रवाल (अजय मेडिकोज) और अनमोल टांक तथा सहायक के रूप में सीए आलोक अग्रवाल शामिल हैं।
बाल मंदिर में आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा सारस्वत (अध्यक्ष महिला मंडल, सेठ किरोड़ीमल आदर्श बाल मंदिर) विशिष्ठ अतिथि डॉ. प्रशांत सक्सेना (आरोग्य संजीवनी) की मौजूदगी में छात्रवृत्ति स्वरूप चेक सौंपा गया। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत सक्सेना ने ट्रस्ट से लाभान्वित छात्रों को चिकित्सालय में निःशुल्क जांच की सुविधा दिए जाने की घोषणा भी की। तीन माह पहले गठित ट्रस्ट द्वारा पूर्व में भी एक बच्ची को पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद का चेक सौंपा गया था।
आयोजन के दौरान गुजराती समाज अध्यक्ष हेमंत भाई चावड़ा, गुजराती युवा मंडल अध्यक्ष चंदन टांक, उपाध्यक्ष महिला मंडल, बाल मंदिर श्रीमती पूनम चोपड़ा सचिव महिला मंडल बाल मंदिर श्रीमती हर्षा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महिला मंडल, बाल मंदिर श्रीमती हेमा शाह, पूर्व आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, सुशील प्रधान, श्रीमती रमा पटेल, प्रधान पाठिका, आदर्श बाल मंदिर सहित बाल मंदिर से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाएं और पालक मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन के दौरान डॉ. पियूष चौबल ने कहा कि उषा ईश्वर लाल चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।