Home रायगढ़ न्यूज इनरव्हील क्लब स्टील सिटी ने सखियों के लिए किया यादगार मिलन समारोह

इनरव्हील क्लब स्टील सिटी ने सखियों के लिए किया यादगार मिलन समारोह

by SUNIL NAMDEO EDITOR

भावी अध्यक्ष और सचिव का किया स्वागत

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की इनरव्हील ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अध्यक्ष उर्मिला मोदी के विशेष मार्गदर्शन में क्लब के सदस्यों के लिए अपने कार्यकाल की समाप्ति के अवसर पर सभी सखियों के लिए एक शानदार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी मेंबर्स के लिए फन, गेम्स एवं स्वादिष्ट व्यंजन का आयोजन किया गया। गेम्स का सफल संचालन सपना अग्रवाल एवं वीना अग्रवाल ने किया।

               आगामी अध्यक्ष मिसेज ज्योति अग्रवाल एवं सचिव मिसेज रिंकी सोनी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। क्लब द्वारा इस वर्ष किए गये कार्यक्रम की जानकारी दी गई। हाईटी, हाउसी, गेम्स का सभी ने खूब लुत्फ उठाया व इस यादगार लम्हे से सभी का मन अत्यधिक प्रफुल्लित हो गया। सभी सखियों ने दिल खोलकर खूब इंजॉय किया।

जीवन में जरुरी है आनंद

अध्यक्ष उर्मिला मोदी का कहना है कि यूँ तो हम क्लब के माध्यम से विविध जनहित के कार्यक्रमों को हमेशा से तरजीह देते आ रहे हैं, जिससे समाज के हर वर्ग के लोग लाभान्वित होते आ रहे हैं। वहीं इस बार हमने खास अपने क्लब के सदस्यों के साथ बेहद पारिवारिक व खुशनुमा माहौल में निजी तौर पर वर्ष समाप्ति की खुशी में स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से मिलन समारोह का कार्यक्रम किए जिसे सभी सदस्यों ने मिलकर भव्यता दी व खूब आनंद उठाया। जिंदगी के व्यस्ततम पलों में खुद को व अपनों के साथ खुशी शेयर करना निहायत ही जरुरी है और यही मेरे ख्याल से जिंदगी को खूबसूरत ढंग से जीने की कला भी है।

इनका रहा योगदान

यादगार मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष उर्मिला मोदी, सचिव ज्योति अग्रवाल, अंजू टिंबरेवाल, सरिता बट्टीमार, रेखा अग्रवाल (कृष्णा विहार), श्वेता गर्ग, सपना अग्रवाल, बिंदिया मोदी, रिंकी सोनी, रंजना अग्रवाल, वीना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, सपना अग्रवाल, उमा अग्रवाल, साधना अग्रवाल,राखी सोनथालिया, मधु बंसल, स्वीटी गुप्ता, ऋतु अग्रवाल, राधिका गर्ग, मीना शर्मा, राधा रानी अग्रवाल, डॉ. सावित्री अग्रवाल व अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

You may also like