Home रायगढ़ न्यूज पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ 20 जून को

पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ 20 जून को

by SUNIL NAMDEO

पूर्व विधायक स्व. रोशन लाल अग्रवाल की स्मृति में होगा धार्मिक आयोजन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के पूर्व विधायक स्व. रोशन लाल अग्रवाल के जन्म दिवस पर 20 जून की शाम साढ़े 6 बजे बुजी भवन चौक स्थित श्री पंचमुखी हनुमान साई दरबार एवं सिद्ध पीपलाक्ष महादेव मंदिर (कारगिल चौक) में कलयुग में साक्षात उपस्थित देव संकट मोचन हनुमान के नाम सुमिरन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

          श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के संचालक अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने रायगढ़ जिले कर आम आदमी, पत्रकार बंधुओं, माताएं, बहनें और भक्तजनों से विनम्र निवेदन किया है कि वे सपरिवार मंदिर परिसर पहुंच कर श्री संकट मोचन हनुमान और गुरुवार होने से शसाई बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बनें।

You may also like