Home रायगढ़ न्यूज पूर्व पार्षद भागीरथी बेन का देहावसान

पूर्व पार्षद भागीरथी बेन का देहावसान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कांग्रेस की पूर्व पार्षद भागीरथी बेन सांवरिया नहीं रहीं। सोमवार शाम उन्होंने अपने निवास स्थान में अंतिम सांसें ली।  

        वे लंबे समय से अस्वस्थ थी। 86 वर्षीया भागीरथी बेन वालामजी सांवरिया मिलनसार, मृदुभाषी और समाजसेवी प्रवृत्ति की थीं।
उनके निधन से गुजराती समाज सहित कांग्रेस परिवार में भी शोक की लहर है। वे अरविंद, गिरीश, अलका तथा भारत सांवरिया की माता हैं।

      उनकी अंतिम यात्रा 18 जून की सुबह 9 बजे दरोगा पारा गुजराती मोहल्ला से निकलेगी। जूटमिल के कायाघाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा।

You may also like