Home रायगढ़ न्यूज सत्यजीत को इंसाफ नहीं मिला तो श्रमजीवी पत्रकार संघ करेगा आंदोलन

सत्यजीत को इंसाफ नहीं मिला तो श्रमजीवी पत्रकार संघ करेगा आंदोलन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

लैलूंगा (सृजन न्यूज)।  यूट्यूब चैनल के संपादक सत्यजीत घोष पर सरेआम कातिलाना हमले से पत्रकार जगत स्तब्ध है। देश के चौथे स्तंभ पर हमला मतलब देश की व्यवस्था पर हमला होना है जिसकी जितनी भी निंदा किया जाये कम है। वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर कातिलाना हमला करने वाले दोषियों के ऊपर कार्यवाही को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक लैलूंगा के अध्यक्ष बज्रदास महंत ने निंदा प्रकट किया, साथ ही दोषियों पर जल्द कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने की मांग भी की गई है।

      पत्रकार सत्याजीत घोष के साथ हुई मारपीट की घटना चिंताजनक व निंदनीय हैं यह हमला पत्रकारों पर ही नहीं समग्र सामाजिक व्यवस्था पर हमला है। प्रदेश में बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले, पत्रकार साथियों को प्रताड़ित करने दर्ज किए जा रहे फर्जी प्रकरणों पर उच्च स्तरीय जांच करवाकर पत्रकार साथियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बज्रदास महंत ने कहा पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर शासन-प्रशासन के बीच में सेतु का काम करती है लेकिन गांव,समाज शहर में अराजकता फैलाने वाले हिंसक प्रवृत्तियों के शिकार पत्रकार आए दिन हो रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है।

       पत्रकारों पर हमला बढ़ता जा रहा है। आज शासन से लेकर समाज के बीच मुख्य कड़ी पत्रकार वर्ग की सुरक्षित नहीं है। पत्रकार वर्ग को प्रताड़ित करने वाले लोगों के ऊपर स्वतंत्र रूप से न्यायिक जांच करते हुए उच्चतम कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक है अन्यथा ऐसे कृत्य करने वालों की हौसला बुलंद होता चला जाएगा जिसको संभालना शासन-प्रशासन के लिए मुश्किल हो सकता है। कल जिलाधीश के नाम पत्रकार साथी पर हुए हमले को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

You may also like