Home छत्तीसगढ़ सरस्वती मेडिकल के संचालक खेमराज बानी के घर से बिना लाइसेंस की 14 प्रकार की दवाईयां जब्त

सरस्वती मेडिकल के संचालक खेमराज बानी के घर से बिना लाइसेंस की 14 प्रकार की दवाईयां जब्त

by SUNIL NAMDEO

खाद्य औषधि विभाग की टीम ने छापा मारकर  2.24 लाख की दवाई की बरामद, एंटीबायोटिक के 3 नकली दवा के संदेह पर जांच के लिए भेजा गया लैब

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। पान, पानी और पालगी की नगरी सारंगढ़ के मेडिकल दुकानों में नकली दवाई तलाशी गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के रायपुर और रायगढ़ की टीम द्वारा सरस्वती मेडिकल के संचालक खेमराज बानी के घर पर दबिश देकर नकली औषधि के संबंध में जांच की गई, जहां रायगढ़ टीम द्वारा 2 लाख 24 हजार रूपये का दवाई जप्त की गई। यह जांच 16 दिसंबर 2025 को की गई।

नकली दवाई तलाशी अभियान अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा खेमराज बानी सारंगढ़ के मकान में दबिश देने पर बिना औषधि लाइसेंस के घर पर विभिन्न प्रकार के एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, औषधियों का भंडारण पाया गया। चूंकि, मौके पर क्रय विक्रय दस्तावेज, लाइसेंस की कॉपी खेमराज बानी ने प्रस्तुत नहीं किया, तब टीम ने प्रथम दृष्टि में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 18 सी, दंडनीय धारा 27 (3) ii/2 के तहत कार्रवाई की।

        फॉर्म 16 में विधिवत जब्ती की गई। इसमें कुल 14 प्रकार के दवाइयां पाई गई, जिसका मूल्य 224000 है। नकली औषधि के संदेह के आधार पर तीन दवाईयों का नमूना भी जब्त कर जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया। प्रकरण में विवेचना जारी है। कार्यवाही में मुख्य रूप से खाद्य निरीक्षक अमित राठौर, विजय राठौर, शाश्वत तिवारी, वरुण पटेल उपस्थित थे।

खेमराज के घर से मिली ये दवाईयां

जब्त दवाईयों में मुख्यतः एंटीबायोटिक मक्सीमेड, सीवी 625, एलमॉक्स सीवी 625, सेफक्सी प्लस, महाजोन एसबी, पिरोक्सी इंजेक्शन, एवीगेट 500 (muximed, cv625, almox cv625, cefxiplus, mahazonesb, prioxy inj., awigevt 500) पाई गई।

You may also like