Home रायगढ़ न्यूज नैगम सामाजिक दायित्व और सामुदायिक विकास के लिए एनटीपीसी लारा है पूरी तरह समर्पित : केशब चन्द्र सिन्हा

नैगम सामाजिक दायित्व और सामुदायिक विकास के लिए एनटीपीसी लारा है पूरी तरह समर्पित : केशब चन्द्र सिन्हा

by SUNIL NAMDEO

एनटीपीसी लारा परियोजना ने मनाया गया 13वें स्थापना दिवस

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ चक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में आज 13 दिसम्बर को मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) केशब चन्द्र सिन्हा ने द्वाराएनटीपीसी ध्वज फहराते हुए  कर्मचारियों को संबोधित कर लारा स्टेशन की उपलब्धियों पर प्रकास डाला गया।

                          इस वित्त वर्ष में नवम्बर अंत तक 89.66 प्रतिशत पीएलएफ़ पर7785.14 मिलियन यूनिट बिजली बनाया गया है, जो की पीएलएफ़ की दृष्ठिसे पूरे एनटीपीसी में दूसरे स्थान पर है। नई परियोजना, नई तकनीक और यह प्रदर्शन बेहद सराहनीय है। श्री सिन्हा राय ने कहा कि वित्त वर्ष की अंत तक लारा स्टेशन एनटीपीसी का 1-नंबर का स्टेशन बनने वाला है। स्टेज-2 का निर्माण कार्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, और उन्होने विश्वास जताया है कि यह कार्य भी समय पर पूरा होगा।

       केशब सिन्हा राय ने कहा कि बहुत जल्द एनटीपीसी लारा देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनने जा रहा है। नैगम सामाजिक दायित्व और सामुदायिक विकास के लिए एनटीपीसीलारा पूरी तरह समर्पित है। अनेक विकास कार्य के साथ साथ विद्यार्थियों, युवाओं को स्वरोजगार के मध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाया जा रहा है। बालिका सशक्तिकरण अभियान का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर को यादगार मनाने के लिएअशोक कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधन), हेमंत पवगी, महाप्रबंधक (परियोजना), सीआईएसएफ के उप कमांडेंट महावीर सिंह, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में केक काटा गया और गुब्बारे विमोचन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों की जानकारी के लिए शुरू से लेकर आजतक लारा परियोजना का विकास पर प्रदर्शनी लगाई गई।

स्थापना दिवस को स्मरणीय बनाने के लिए प्रातः पौधरोपण अभियान किया गया, जिसमे केशब चन्द्र सिंहा राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की तत्वावधान में वृहद पौधारोपण कार्य किया गया।

You may also like