Home मनोरंजन विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अमित मिश्रा का हुआ सलेक्शन

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अमित मिश्रा का हुआ सलेक्शन

by SUNIL NAMDEO

ग्वालियर में 7 दिसंबर से होगा रोमांचक मैच

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ की अंडर 16 टीम में विजय मर्चेंट ट्राफी हेतु शहर के उभरते हुए गेंदबाज अंकित मिश्रा का चयन किया गया है।

               जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि विजय मर्चेंट ट्राफी अंडर 16 के क्रिकेट खिलाड़ियों हेतु खेले जाने वाली ट्रॉफी का नाम है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा घोषित 17 सदस्यीय टीम में अंशुमन ठाकुर को कप्तान बनाया गया है। रायगढ़ जिले के अंकित मिश्रा का चयन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में किया गया है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम बिहार, ओड़िशा, पांडिचेरी, राजस्थान व पंजाब से खेलेगी। इसमें मैच रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर, सिंधिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड ग्वालियर तथा मोरेना क्रिकेट ग्राउंड मे होगा। 

                  अंकित के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, संतोष गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।

You may also like