Home रायगढ़ न्यूज जादूगर आरके हीरालाल के ओपनिंग शो का महापौर जीवर्धन चौहान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

जादूगर आरके हीरालाल के ओपनिंग शो का महापौर जीवर्धन चौहान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

by SUNIL NAMDEO

ओड़िशा के मैजिशियन ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज कारनामे दिखाकर पब्लिक का जीता दिल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ओड़िशा के मशहूर जादूगर आरके हीरालाल का शहर के गोपी टॉकीज में मैजिक शो 30 नवंबर से शुरू हो गया है। महापौर जीवर्धन चौहान ने फीता काटकर जादू शो का विधिवत श्रीगणेश किया। फर्स्ट शो में जादूगर आरके हीरालाल ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज कारनामे दिखाते हुए पब्लिक का दिल जीत लिया।

          कला और संस्कारधानी नगरी रायगढ़ के गोपी टॉकीज में रविवार दोपहर 3 बजे जादूगर आरके हीरालाल ने फर्स्ट शो में महापौर जीवर्धन चौहान और वरिष्ठ पार्षद सुरेश गोयल के साथ पत्रकार सुनील नामदेव को बुके भेंट करते हुए आत्मीय स्वागत किया। मैजिशियन ने अपनी टीम के साथ इंद्रजाल से फोटो फ्रेम से कबूतर निकाल कर उड़ाना, लड़की के पेट से ऊपर और नीचे दो भाग में करना, लोहे के बॉक्स में बंद लड़की के सिर को चारों तरफ घुमाना, दूध से भरे गिलास को जादू से दूसरे गिलास में भरना, गिलासों को बर्तन रैक से गायब कर बॉक्स से वापस लाना, खाली बॉक्स को हवा में नचाना, मैजिक वाटर, मैजिक लेडी, लाइट इन शेडो, दर्शक की अंगूठी को स्टेज से गायब कर 8 बॉक्स के भीतर से निकालना, बॉक्स में कैद आदमी की जगह महिला निकलना, ताश के पत्तों को बदलना, थैले से कोका कोला गायब करना, लड़की की जगह गोरिल्ला निकलना, बच्चे की गर्दन से तलवार को आरपार करने का करतब दिखाते हुए दर्शकों की खूब ताली बटोरी।

            जादूगर आरके हीरालाल का मैजिक शो सोमवार से शुक्रवार तक दो शो दोपहर 3 और बजे से शुरू होता है। वहीं, शनिवार और रविवार को 3 शो दोपहर 12, 3 और 6 बजे से होगा। मैजिशियन ने अंचल वासियों से अपील की है कि वे सपरिवार जाकर उनकी जादुई दुनिया का आनंद उठाएं।

You may also like