Home क्राईम न्यूज ओड़िशा के धान को छत्तीसगढ़ में खपाने निकला था, पुलिस ने धरदबोचा

ओड़िशा के धान को छत्तीसगढ़ में खपाने निकला था, पुलिस ने धरदबोचा

by SUNIL NAMDEO

झारसुगुड़ा के युवक से पिकअप में 65 बोरी धान जब्त

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में गत 23 नवंबर 2025 की शाम पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान ओड़िशा से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने की कोशिश का मामला पकड़ा गया।

   थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में ग्राम नावापारा चौक पर ओड़िशा रोड की ओर से आ रही पिकअप वाहन (क्रमांक ओडी 23 जी 2451) को रोककर जांच की गई, जिसमें 65 बोरी धान लोड पाया गया। वाहन चालक सुमतो डहरिया (28 वर्ष), निवासी देहरीडीपा थाना रेंगाली, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा) ने पूछताछ में धान को ओड़िशा प्रांत का होना स्वीकार किया तथा छत्तीसगढ़ के कृषि उपज मंडी में बेचने हेतु धान परिवहन करना बताया।

                                  चालक को नोटिस देकर धान से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, लेकिन उसके पास कोई वैध कागजात नहीं मिले। दस्तावेज न होने पर पुसौर पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत पिकअप वाहन एवं 65 कट्टा धान जब्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु मंडी अधिकारी को सूचना दी। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय एवं हमराह स्टाफ शामिल रहे।

You may also like