Home क्राईम न्यूज ओड़िशा से सरिया परिवहन हो रही 560 बोरी अवैध धान जब्त

ओड़िशा से सरिया परिवहन हो रही 560 बोरी अवैध धान जब्त

by SUNIL NAMDEO

कलेक्टर-एसपी के दौरे के दूसरे दिन हुई कार्यवाही

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। सरहदी प्रांत ओड़िशा के भठली से अवैध धान के छत्तीसगढ़ यानी सरिया के नौघटा परिवहन होने का मामला प्रकाश में आया है। तहसीलदार के 560 बोरी अवैध धान से लदी गाड़ी को भी बरामद करते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए उसे पुलिस के हवाले किया है।

कलेक्टर और एसपी के दौरे के दूसरे दिन सरिया तहसीलदार कोमल साहू के नेतृत्व में जांच दल ने बिना वैध दस्तावेज के ओड़िशा से सरिया परिवहन कर रहे 560 बोरी धान से भरे वाहन (क्रमांक-ओडी 17 के 7832) को ग्राम बोरिदा में अवैध होने के कारण मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाते हुए उसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सरिया के सुपुर्द किया गया।

           उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच दल को शीघ्र कामयाबी मिली है। यह अवैध धान भठली (ओड़िशा) से नौघटा सरिया ले जाया जा रहा था।

You may also like