रायगढ़ जिले के 2500 अधिक बच्चे हुए शामिल, 25 नवंबर को मिलेगा ईनाम
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350वें साल को समर्पित अल्पसंख्यक आयोग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के 2500 से अधिक बच्चे शामिल हुए।

आयोजन के रायगढ़ के जिला प्रभारी सरबजीत सिंघ ने बताया कि इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता निःशुल्क थी। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अल्पसंख्यक आयोग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

वहीं पांच बच्चों को गुरु सिंघ सभा रायगढ़ के सहयोग से नगद और शील्ड एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार दिया जाएगा जो इस प्रकार है 5100, 3100, 2100, 1100। यह पुरस्कार बच्चों को 25 नवंबर गुरु सिंघ सभा, रायगढ़ में रात के विशेष दीवान में दिया जाएगा
