चार दिवसीय कार्यक्रम में 750 प्रतिभागी बढ़ाएंगे शोभा

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। चार दिवसीय नृत्य संगीत कला प्रतियोगिता और उत्सव मधु गुंजन सतरंग 2025 के लिए रायगढ़ के अमूल्य विरासत कथक घराने के संरक्षक तथा प्रचारक मधुगुंजन संगीत समिति रायगढ़ एवं श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित पंचम वर्षीय मधुगुंजन 2025 सतरंग का सफल आयोजन 21 से 24 दिसंबर तक होने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और संस्था के सभी सदस्य अपनी पूरी व्यवस्था के साथ इस आयोजन को करने हेतु लामबद्ध है।

यह कार्यक्रम विगत चतुर्थ से आयोजित किया जा रहा है जो पूरे छत्तीसगढ़ सहित देश में नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। यह संस्था सन 1996 से लगातार किस ना किसी रूप से सक्रिय है और लगातार कोई ना कोई आयोजन से रायगढ़ की कला परंपरा में अपना योगदान देते आ रही है। यह अपने नए रूप के साथ अपने पंचम वर्ष पर अत्यंत ही प्रभावशाली रूप से इस वर्ष इस आयोजन को करने जा रही है। समिति सदस्यों ने प्रतिभागियों एवं उत्सव के कलाकारों हेतु आशीर्वाद की कल्पना करते हुए रायगढ़ के सभी कला प्रेमियों से उपस्थिति का आह्वान किया है।

कार्यक्रम की सफलता हेतु समिति के अशोक सराफ, शरद वैष्णव, समता चौरे, शिखा सराफ, रोमी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, पूजा सहगल, रोशनी वैष्णव, संजना सहगल दीपिका गुप्ता, अखिलेश चौरे, आद्या अग्रवाल, वर्णिका अग्रवाल, चित्रांशी पाणिकर, निहारिका यादव, दिनेश गुप्ता, शैल्वी सहगल, अजीत कुमार स्वाइन, आंशिक सराफ, अक्षिता चौरे इस बैठक में परोक्ष रूप से उपस्थित हुए। वहीं विजुअल बैठक में मनोज श्रीवास्तव, रीना अग्रवाल, आयुषी साव, निकिता चौहान, अंजनी चौहान, दक्ष यादव, डाली गोस्वामी, आशीष पांडेय, मौलश्री सिंह, अरोमा दुबे सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम प्रभारी अजीत स्वाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता एवं उत्सव में एकल के 256 प्रतिभागी, युगल के 36 प्रतिभागी, त्रय में 13, समूह में 24, उत्सव के 26 कलाकार सहित कला के शतक प्रतिभागी सहित कुल प्रतिभागी चार दिवस में 750 प्रतिभागी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कलाकारों हेतु यह खुला मंच रायगढ़ के कला प्रेमी जनता एवं उदयीमान कलाकारों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। समिति के सदस्यों ने भारत भर से पधारे आगंतुक बाल एवं युवा कलाकारों के लिए रायगढ़ के कला प्रेमियों से उपस्थिति का आव्हान किया है।