Home क्राईम न्यूज जितेंद्र अग्रवाल के गोदाम में 12 लाख से अधिक का अवैध धान बरामद

जितेंद्र अग्रवाल के गोदाम में 12 लाख से अधिक का अवैध धान बरामद

by SUNIL NAMDEO

धरमजयगढ़ के पीपरमार में व्यापारी के यहां भंडारित मिला 400 क्विंटल धान

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने तथा अवैध भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम पीपरमार में 400 क्विंटल अवैध धान की जब्ती की गई, जिसकी कुल राशि लगभग 12 लाख 40 हजार रुपए होगी। यह कार्रवाई एसडीएम धरमजयगढ़ प्रवीण भगत के नेतृत्व में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

                                 एसडीएम धरमजयगढ़ श्री भगत ने बताया कि संयुक्त दल द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ग्राम पीपरमार गोदाम में मुकेश अग्रवाल अधिसूचित कृषि उपज के स्वामी जितेन्द्र अग्रवाल के पास 400 क्विंटल अवैध धान भंडारित पाया गया, जिसे जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

                उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन एवं कलेक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। अनुविभागीय स्तर पर गठित टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं। अवैध धान भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान मण्डी निरीक्षक घरघोड़ा नारायण दास भी मौजूद रहे।

You may also like