Home मनोरंजन रायगढ़ ने रचा कीर्तिमान :  पहली बार जीता अंडर 14 प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता, चाम्पा को 9 विकेट से हराया

रायगढ़ ने रचा कीर्तिमान :  पहली बार जीता अंडर 14 प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता, चाम्पा को 9 विकेट से हराया

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा भिलाई में करवाए जा रहे अंडर 14 क्रिकेट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता में रायगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास में पहली बार फाइनल जीत कर अपनी पताका लहरा दी है।
               जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चांपा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह गलत साबित हुआ। चांपा के कप्तान असद के 42 रन छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और पूरी टीम 70 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई। रायगढ़ की तरफ से चंद्रप्रकाश साहू ने 5 विकेट व धनंजय बैरागी ने 4 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाली करते हुए रायगढ़ ने मात्र 1 विकेट खोकर 20 ओवर में ही 71 रन का लक्ष्य पाकर जीत हासिल कर ली। इसमें धनंजय ने नाबाद 29, आरव शर्मा ने नाबाद 17 व शौर्य पांडेय ने 17 रन बनाए। टीम के कोच चंद्रेश यादव तथा मैनेजर रोहित नामदेव रहे।

      रायगढ़ की इस बड़ी जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, संतोष गुप्ता, मैनेजर रोहित नामदेव आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।

एलिट ग्रुप में पहुंची टीम
सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि प्लेट ग्रुप में फाइनल जीतने पर रायगढ़ की टीम एलिट ग्रुप में प्रवेश कर गई है। जहां पर अब वह टीम रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, भिलाई प्लेट कम्बाईन जशपुर आदि टीमों के साथ मुकाबले में हिस्सा लेगी। एलिट ग्रुप के मैच के पश्चात् ही छग टीम का गठन होगा। एलिट ग्रुप के मैच दो दिवसीय कराए जाते हैं। रायगढ़ की अंडर 14 टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद सभी ने जताई है। एलिट ग्रुप मैच 17 नवंबर से भिलाई में होने की संभावना है।

रायगढ़ ने सभी मैच एकतरफा जीते
सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। पहले मैच में रायगढ़ ने 75 रनों से जीत हासिल कर कोरिया को हराया। दूसरे मैच में सरगुजा को 55 रनों से मात दी। इसी तरह सेमीफाइनल में दुर्ग को 75 रनों से हराकर फाइनल पहुंची। फाईनल में बाद में बैटिंग करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस प्रकार सभी मैच एकतरफा जीतते हुए रायगढ़ की टीम ने तहलका मचा दिया। टीम के शौर्य पांडेय, अनमोल भारती, आरव शर्मा, लोकेश सिदार ने शानदार बल्लेबाजी एवं चंद्रप्रकाश साहू, धनंजय बैरागी, शौर्य गुप्ता, लोकेश सिदार, अनमोल भारती ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम के जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

You may also like