कलेक्टर ने कहा – संवेदनशील और बार्डर के धान उपार्जन केन्द्रों का जिले के 21 विशेष चेक पोस्ट करेंगे निगरानी


सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी 15 नवंबर में धान खरीदी की तैयारी के लिए कृषि, खाद्य, सहकारिता, विपणन, अपेक्स बैंक आदि के जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, मंडी सचिव, धान उपार्जन केन्द्रों के नोडल अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, सहकारी समितियों के प्रबंधक, ऑपरेटर आदि की सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ का अलग-अलग ब्लॉकवार 3 पालियों में बैठक लेकर धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, उड़नदस्ता दल के गठन एवं उनके दायित्व, चेक पोस्ट, धान उपार्जन केन्द्रों में बारदाने की व्यवस्था, वहां स्टेकिंग के तरीकों आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए धान खरीदी के संबंध में शासन के दिशा निर्देशों एवं प्रक्रिया का पालन कर धान खरीदी करने का प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने जिले के 86 उपार्जन केन्द्रों में सुचारू रूप से 15 नवंबर 2025 में धान खरीदी हो, धान उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पूर्ण कर लिया जावे। उपार्जन केन्द्रों में खरीदी व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से हो। किसानों को किसी भी प्रकार में असुविधा ना हो। सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिले में सुचारू रूप से धान खरीदी हो निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के 86 उपार्जन केन्द्र के 33 संवेदनशील उपार्जन केन्द्र एवं ओडिशा राज्य के बार्डर तथा अन्य संवेदनशील एवं अन्तर जिला हेतु 21 चेक पोस्ट गठित उड़नदस्ता टीम को नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं निगरानी केन्द्रों में व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। धान उपार्जन केन्द्रों में अवैध धान खपाने की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्रों में सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। इसके भी निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कोचियों-बिचौलियों पर होगी सख्त निगरानी
धान उपार्जन केन्द्रों में पारदर्शिता और सुचारू संचालन करने हेतु गांव एवं शहरी इलाकों के चिल्हर कोचियों एवं बिचौलियों की जानकारी, उनकी सूची मंडी अधिकारी बनाये। कलेक्टर ने इस सूची को खाद्य अधिकारी और एसडीएम को देने के निर्देश दिए। कोई भी कोचिया या बिचौलिया के द्वारा पंजीकृत किसानों के नाम पर धान खपाने की शिकायत प्राप्त हुआ तो उसके वाहन एवं धान की जप्ती कर नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा जब्ती संबंधी समस्त कार्यवाही तत्काल विभागीय पोर्टल में इन्द्राज करने के निर्देश दिए।
किसानों को नहीं होना होगा परेशान
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सभी सहकारी समिति प्रबंधक एवं उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने पर किसानों को शासन के दिशा निर्देश अनुसार टोकन जारी कर सुव्यस्थित तरीके से धान खरीदी करें। उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए पर्याप्त छाया, पानी, शौचालय की व्यवस्था रखें। जिस दिन खरीदी हो उसी दिन बारदान की सिलाई और शाम तक धान की किस्म अनुसार स्टेकिंग किया जाए। किसानों का भुगतान समय पर हो जाए यह सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए।
अवैध धान की आवक रोकेंगे 21 चेक पोस्ट
जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन को रोकने एवं चुस्त निगरानी हेतु कलेक्टर ने राजस्व, मंडी, खाद्य, वन, पुलिस की टीम गठित बनाने और जिले के 33 संवेदनशील एवं अन्तर्राज्यीय बॉर्डर में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों को अवैध धान के खिलाफ शासन के नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।