Home क्राईम न्यूज करेंट से महिला की मौत : सूअर शिकार के लिए तार बिछाने वाले 3 शिकारी गए जेल

करेंट से महिला की मौत : सूअर शिकार के लिए तार बिछाने वाले 3 शिकारी गए जेल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। थाना पूंजीपथरा क्षेत्र के ग्राम जिवरी में एक महिला की करंट लगने से मौत के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के अपराध में गिरफ्तार किया है।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुनउ मांझी पिता दयाराम मांझी (45 वर्ष) निवासी ग्राम जिवरी ने विगत 23 अक्टूबर 2025 को थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी घसनीन मांझी 21 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे गांव के ही रामकुमार मांझी के साथ घर से निकली थी और रात में वापस नहीं लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पतासाजी के दौरान 25 अक्टूबर को घसनीन मांझी का शव ग्राम जिवरी बकियानार में दिलीप अग्रवाल के खेत के पास बिजली के करंट से झुलसा हुआ पाया गया। मौके से पुलिस ने जीआई  तार और बांस का डंडा जब्त किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली करंट से दुर्घटनात्मक मृत्यु बताया गया।
जांच में सामने आया कि गांव के किर्तन मांझी, बलीराम मांझी और राजेश राठिया ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए खेत के ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के हाई वोल्टेज तार में हुकिंग कर जीआई तार बिछाई थी। मृतिका उसी तार के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत का शिकार हो गई।
                मामले में पुलिस ने मर्ग जांच में धारा 105, 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कीर्तन मांझी पिता स्व. घांसीराम मांझी (उम्र 40 वर्ष), बलिराम मांझी पिता फागुलाल मांझी (उम्र 45 वर्ष) और राजेश राठिया पिता गंगाराम राठिया (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम जिवरी, थाना पूंजीपथरा को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, एसआई विजय एक्का, एएसआई जयराम सिदार एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।

You may also like