Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर पहुंचे अचानक अस्पताल, मरीजों का पूछा कुशलक्षेम

कलेक्टर पहुंचे अचानक अस्पताल, मरीजों का पूछा कुशलक्षेम

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म सह आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के मरीजों से वे कौन सी बीमारी का इलाज कराने आए, हॉस्पिटल के इलाज और दवा आदि सुविधा के बारे में पूछताछ किया।

इसके साथ ही दवा भंडार केंद्र में सांप और कुत्ते काटने पर प्रतिरोधक इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में पूछा। डॉक्टर ओमप्रकाश कुर्रे ने दवा की उपलब्धता की जानकारी दी। पंजी स्टॉक में दर्ज अनुसार दवा पाया गया। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने वहां बीएमओ, डॉक्टर, नर्स आदि के साथ बैठक लेकर सभी बिंदुओं जैसे ओपीडी, आईपीडी मरीजों की संख्या, प्रसव, बच्चों का टीकाकरण, सामान्य और हाईरिस्क गर्भवती माताओं का पंजीयन और टीकाकरण आदि के संबंध में समीक्षा की।

           बैठक में एसडीएम वर्षा बंसल, बीएमओ डॉ. रामलाल सिदार, आयुष डॉ. यशवंत स्वर्णकार, डीपीएम नंदलाल इजारदार, सहित गोड़म हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

You may also like