Home छत्तीसगढ़ पोरथ, पुजेरीपाली और पंचधार बनेगा पर्यटन क्षेत्र

पोरथ, पुजेरीपाली और पंचधार बनेगा पर्यटन क्षेत्र

by SUNIL NAMDEO

कलेक्टर ने सरिया-बरमकेला क्षेत्र के विकास कार्यों का अवलोकन किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे शुक्रवार को बरमकेला और सरिया तहसील के दौरे पर रहे। उन्होंने बरमकेला ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की शिविर, पशुपालक किसान मनोरमा नायक की डेयरी, ग्राम संडा के स्वास्थ्य विभाग के शिविर में शामिल हुए। इसी प्रकार ग्राम नावापाली में पीएम आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के घर जाकर निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण, देवगांव में खेत के फसल का गिरदावरी जांच किया।

        इसी क्रम में धार्मिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने पंचधार के केवटिन देऊल महादेव मंदिर और पुरातत्व विभाग के सर्वे से जुड़े पुजेरीपाली के बोर्रासैनी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके साथ भग्नावशेष गोपाल मंदिर का भी उन्होंने अवलोकन किया। कलेक्टर ने पोरथ के शिव मंदिर में भी पूजा की और परिसर में ग्रामीणों से मुलाकात किए। महिलाओं ने कलेक्टर को अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अपनी मांग रखी। गौरतलब है कि पुजेरीपाली की एक विष्णु मंदिर रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में सुसज्जित है।

पुजारी को मानदेय हेतु प्रस्ताव भेजने और तालाब सफाई के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ग्रामीणों से मंदिर परिसर में स्थित हाई मास्क चालू है कि नहीं, की जानकारी ली। पुजारी अभिमन्यु गिरी ने कलेक्टर को केवटिन देऊल महादेव मंदिर के पुजारी के रूप में पुरातत्व विभाग द्वारा पुजारियों को दिए जाने वाले राशि में अपना नाम जोड़ने के लिए पत्र दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार कोमल साहू को प्रस्ताव बनाकर पुरातत्व विभाग को भेजने के निर्देश दिए। मंदिर के सामने स्थित तालाब को साफ करने ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की। कलेक्टर ने सीईओ अजय पटेल को तालाब सफाई कराने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में डॉ संजय कन्नौजे ने सूरजगढ़ पुल का अवलोकन करते हुए वहां से पानी के बहाव और भराव का आंकलन किया। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के नदीगांव रोपणी में जाकर वहां के पौधों और आम बगीचा आदि का अवलोकन किया। साथ ही आम की बिक्री, पौधों के रखरखाव, स्टाफ आदि की जानकारी लिया। सरिया के स्वास्थ्य और आयुष्मान केंद्र में हॉस्पिटल की जांच और प्रस्तावित 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरे में एसडीएम सारंगढ़ वर्षा बंसल, तहसीलदार कोमल साहू, सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला अजय पटेल आदि उपस्थित थे।

You may also like