Home छत्तीसगढ़ प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को मिला अटल भूषण पुरस्कार

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को मिला अटल भूषण पुरस्कार

by SUNIL NAMDEO

अखिल भारतीय घरवापसी अभियान के प्रमुख हुए सम्मामित

रायपुर (सृजन न्यूज)। नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय अटल फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल जूदेव को प्रतिष्ठित “अटल भूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार भारत रत्न पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति और उनकी महान विरासत को समर्पित है। वाजपेयी जी एक दूरदर्शी राजनेता, ओजस्वी वक्ता, कवि और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे, जिनके आदर्श आज भी करोड़ों भारतीयों को प्रेरणा देते हैं।

राष्ट्रीय अटल फाउंडेशन देशभर में अटल बिहारी बाजपेई के आदर्शों के संरक्षण और प्रसार हेतु कार्यरत है। फाउंडेशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने, साहित्य और कविता को प्रोत्साहन देने तथा सुशासन और विकास के उनके संकल्पों को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अटल भूषण पुरस्कार को राष्ट्र और सनातन के लिए कार्यरत उन सभी महानुभावों को समर्पित किया गया है जिन्होंने समाज और राष्ट्रहित के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि यह सम्मान “घरवापसी” अभियान को और अधिक शक्ति प्रदान करत राष्ट्र और सनातन के प्रति समर्पण को नई ऊर्जा देगा। आने वाले समय में और भी दृढ़ संकल्प और ताक़त के साथ घरवापसी का कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।

You may also like