देव पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे
जशपुर नगर (सृजन न्यूज)। देव पब्लिक स्कूल जशपुर नगर में 13 सितंबर को ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ नर्सरी से पांचवी तक के सेक्शन ने बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। यह विशेष अवसर विद्यार्थियों द्वारा अपने दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति आदर और प्रेम व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे फूलों, गुब्बारों और विद्यार्थियों की कलाकृतियों से सुंदर रूप से सजाया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर श्रीमती सुनीता सिन्हा, मुख्य अतिथि लक्ष्मण प्रसाद तिवारी सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा के अधिकारी, श्रीमती उषा व्यास, श्रीमती आर्ची तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद प्राचार्य आशीष डेगवेकर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की नींव हैं। उनके अनुभव और संस्कार हमें जीवन की सच्ची राह दिखाते हैं। इस दिन का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने जड़ों से जोड़ना है।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। नृत्य, नाट्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। विशेष रूप से कक्षा 5वीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत डांस ने सभी दादा-दादी को अपने बचपन की याद दिला दी। वहीं, कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों ने पुराने फिल्मी गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कुछ दादा-दादी और नाना-नानियों ने भी मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किए और बच्चों के साथ कुछ रोचक खेलों में भाग लिया। सभी दादी और नानी ने म्यूजिकल चेयर का लुत्फ उठाया वही सभी दादाजी ने बैलून गेम का आनंद लिया।

विद्यालय द्वारा आयोजित ‘कार्यक्रम में एक बार सभी बुजुर्ग ने अपने जमाने को याद कर आज के दिन को खुलकर जिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए हुए कार्ड और उपहार अपने दादा-दादी को भेंट किए, जिसे पाकर बुजुर्गों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। विद्यालय की उप-प्राचार्या मालविका डेगवेकर ने कहा, ऐसे आयोजन न सिर्फ बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं, बल्कि बुजुर्गों को यह विश्वास दिलाते हैं कि वे हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं।

इस कार्यक्रम ने स्कूल समुदाय में परिवार के मूल्यों और पीढ़ियों के बीच संबंधों को और भी मजबूत किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा देव पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया यह आयोजन एक सराहनीय प्रयास है , जिसने बच्चों और बुजुर्गों के बीच एक अविस्मरणीय संवाद स्थापित होगा ।
ज्ञात हो छठवीं से बारहवीं हायर सेक्शन में हिंदी दिवस पर रेडियो जॉकी कार्यक्रम रखा गया था जिसमें हिंदी का महत्व, हिंदी को लोकप्रिय बनाने में साहित्यकारों का योगदान, हिंदी कविता, हिंदी दिवस पर भाषण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्राचार्य आशीष देगवेकर, उपप्राचार्य मालविका डेगवेकर, एडमिनिस्ट्रेटिव उप प्राचार्य एरिक सोरेंग सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य एरिक सोरेंग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।