4 बरस की बाल कलाकार ने कथक नृत्य में सुर, ताल और लय का दिखाया अद्भुत संगम

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के छठवें दिन मंच पर ऐसी प्रस्तुति हुई जिसने दर्शकों के हृदय को गहराई तक छू लिया। रायगढ़ के प्रतिष्ठित एनआर परिवार की महज चार वर्ष की नन्हीं सदस्य ऋत्वी अग्रवाल ने अपने कथक नृत्य से सुर, ताल और लय का ऐसा अद्भुत संगम प्रस्तुत किया कि पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

बहरहाल, चक्रधर समारोह जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के गरिमामय मंच में अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली ऋत्वि की इस चमकीली कामयाबी से एनआर ग्रुप जरूर गौरवान्वित हुआ है।

गौरतलब है कि ऋत्वी इस वर्ष के समारोह की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी हैं। महज तीन वर्ष की उम्र से ही वे रायगढ़ की प्रख्यात नृत्य प्रशिक्षिका तब्बू परवीन से कथक की विधिवत शिक्षा ले रही हैं। छोटी-सी उम्र में ही उनकी ऊर्जावान अभिव्यक्ति, सधी हुई भाव-भंगिमाएं और आत्मविश्वास से भरा मंचन उन्हें विशेष बनाता है। ऋत्वी को अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
