Home राजनीतिक मेजर ध्यानचंद जयंती पर कल निकलेगी साइकिल रैली, मेयर जीवर्धन चौहान करेंगे नेतृत्व

मेजर ध्यानचंद जयंती पर कल निकलेगी साइकिल रैली, मेयर जीवर्धन चौहान करेंगे नेतृत्व

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़। (सृजन न्यूज़)। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 31 अगस्त को रायगढ़ में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सुबह 7 बजे शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम से प्रारंभ होकर नटवर स्कूल में संपन्न होगी।

रैली का नेतृत्व नगर निगम रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान करेंगे। निर्धारित मार्ग के अनुसार रैली मिनी स्टेडियम से चक्रपथ रोड, हेमू कलानी चौक, अग्रसेन चौक, सुभाष चौक, हंडी चौक होते हुए सत्तीगुड़ी चौक से नटवर स्कूल पहुँचेगी।

इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों, शासकीय-अशासकीय संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-स्टाफ तथा शहर के गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों से प्रातः 7 बजे मिनी स्टेडियम पहुँचकर साइकिल रैली में शामिल होने का आग्रह किया गया है।


You may also like