Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ में पशु क्रूरता के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की उठी मांग

रायगढ़ में पशु क्रूरता के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की उठी मांग

by SUNIL NAMDEO

एनिमल लवर ग्रुप ने बेजुबान जानवरों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा पत्र

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनिमल लवर ग्रुप रायगढ़ के संवेदनशील सदस्यों ने पुलिस कप्तान को एक कड़ा पत्र सौंपकर पशु क्रूरता की बढ़ती घटनाओं पर त्वरित, कठोर और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। यह पत्र हाल ही में एक पालतू कुत्ते पर हुए क्रूर हमले की गंभीर घटना के संदर्भ में लिखा गया, जिसमें पुलिस द्वारा बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करना एक स्वागतयोग्य कदम रहा। यह कार्रवाई न केवल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज को यह स्पष्ट संदेश देती है कि पशुओं के प्रति हिंसा और क्रूरता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

                पत्र में सर्वोच्च न्यायालय के 2023 के ऐतिहासिक निर्णय एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया वर्सेस पीपल फ़ॉर एलिमिनेशन ऑफ स्ट्रे ट्रबल एंड योर्स का हवाला देते हुए जोर दिया गया है कि पशु संवेदनशील प्राणी हैं और उनके साथ करुणा, सम्मान, गरिमा के साथ व्यवहार करना कानूनी और नैतिक दायित्व है। आवारा और पालतू पशुओं पर हिंसा एक संज्ञेय अपराध है। इसके लिए कठोर दंडात्मक कार्रवाई अनिवार्य है। पुलिस प्रशासन का यह प्राथमिक कर्त्तव्य है कि ऐसी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो बिना किसी लापरवाही या विलंब के।

                        इसके मद्देनजर एनिमल लवर्स ग्रुप  ने पुलिस अधीक्षक से मांगें की है कि जिले के सभी थानों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं कि पशु क्रूरता की प्रत्येक शिकायत पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो। नगर निगम और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर पशु कल्याण के लिए एक ठोस, संवेदनशील और दीर्घकालिक नीति तैयार की जाए, जिसमें आवारा पशुओं की सुरक्षा और देखभाल शामिल हो। व्यापक सामाजिक जागरूकता अभियान चलाकर जनता को यह स्पष्ट संदेश दिया जाए कि पशुओं पर हिंसा न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह समाज में हिंसा और असंवेदनशीलता को बढ़ावा देने वाला घृणित कृत्य है। समूह ने चेतावनी दी है कि पशु क्रूरता की अनदेखी न केवल सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का उल्लंघन है, बल्कि यह समाज में नैतिक पतन और हिंसक प्रवृत्तियों को बढ़ावा देता है। यह भी रेखांकित किया गया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना होगा।

एनिमल लवर्स ग्रुप ने दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस इस दिशा में एक अनुकरणीय मिसाल कायम करेगी और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की भावना को पूर्ण रूप से लागू करेगी। यह पत्र न केवल पशु कल्याण के लिए एक निर्णायक कदम है, बल्कि समाज में करुणा, मानवता और कानून के शासन को स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।

You may also like