Home मनोरंजन पंडित उदय कुमार मल्लिक के शास्त्रीय गायन से श्रोता हुए भावविभोर

पंडित उदय कुमार मल्लिक के शास्त्रीय गायन से श्रोता हुए भावविभोर

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। चक्रधर समारोह की अंतिम कड़ी में आज दिल्ली से पधारे प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित उदय कुमार मल्लिक ने अपनी विलक्षण प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

            दरभंगा घराने की गौरवशाली परंपरा से जुड़े पंडित मल्लिक ने अपने दादा और पिता से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ग्रहण की है। वे भारत ही नहीं, बल्कि अनेक देशों में अपनी अद्वितीय प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं। समारोह के मंच से उन्होंने ध्रुपद गायन की विविध शैली प्रस्तुत कर शास्त्रीय संगीत का अनुपम रस बिखेरा। उनकी गूंजती, मधुर और भावपूर्ण तान ने न केवल संगीत प्रेमियों को आनंदित किया, बल्कि पूरे समारोह को एक कलात्मक वातावरण से आलोकित कर दिया।

              श्रोतागण द्वारा तालियों की गडगड़ाहट से उनका अभिनंदन किया गया और देर रात तक समारोह स्थल संगीत की मधुर ध्वनियों से गूंजता रहा। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पंडित उदय कुमार मल्लिक और उनके टीम को सम्मानित किया।

You may also like