गीतिका वैष्णव संस्कृत गायन और मंचन के माध्यम से दर्शकों को करेंगी भाव-विभोर, गुरू श्रीमती बाला विश्वनाथ भरतनाट्यम की देंगी भावपूर्ण प्रस्तुति, पं.योगेश शम्सी तबला वादन से श्रोताओं को करेंगे मंत्रमुग्ध
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ में चल रहे 40वें चक्रधर समारोह के तृतीय दिवस 29 अगस्त को विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी। इस दिन संस्कृत गायन एवं मंचन, गणेश स्तुति, कथक, नृत्य-नाटिका, भरत नाट्यम, तबला वादन और छत्तीसगढ़ी लोकगीत की सुंदर प्रस्तुतियाँ दर्शकों को देखने को मिलेंगी।
समारोह में पुसौर की गीतिका वैष्णव संस्कृत गायन एवं मंचन के माध्यम से दर्शकों को भाव-विभोर करेंगी। इसके बाद भवप्रीता डांस एकेडमी, रायगढ़ की दिव्या साकेत पाण्डेय गणेश स्तुति, यशकीर्ति पर अपनी नृत्य प्रस्तुति देंगी। इसी तरह कार्यक्रम में रायपुर की सुश्री राधिका शर्मा कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। जबलपुर मध्यप्रदेश से आए संस्कार भारती महाकौशल प्रांत के कमलेश यादव नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे।
पुणे की सुश्री अंजली शर्मा भी अपनी कथक प्रस्तुति से मंच को सजाएँगी। बेंगलोर की गुरू श्रीमती बाला विश्वनाथ भरतनाट्यम की भावपूर्ण प्रस्तुति देंगी, वहीं पं. योगेश शम्सी तबला वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में धमतरी की सुश्री आरू साहू छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति देकर स्थानीय संस्कृति की छटा बिखेरेंगी।