Home रायगढ़ न्यूज गणेश चतुर्थी पर शिक्षा के मंदिर में विराजे बप्पा

गणेश चतुर्थी पर शिक्षा के मंदिर में विराजे बप्पा

by SUNIL NAMDEO

सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर में धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक वातावरण में गणेश प्रतिमा स्थापित

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बूढ़ी माई की पावन धरा में पुष्पित और पल्लवित सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ के छात्र सदन के भैया तथा बहनों द्वारा विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर विघ्नहर्ता शगणेश विराजमान हुए। आचार्य पंडित लोमश तिवारी ने विधि विधान से पूजन कराया। विद्यालय के भैया शिवांश होता, साकेत महापात्र, समीर बरेठ, प्राची मालाकार और खुशी यादव यजमान रहे।
                सरस्वती शिशु मंदिर समिति रायगढ़ के व्यवस्थापक एलपी कटकवार, संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल (प्राचार्य), आचार्य श्याम लाल पटेल सहित तीजा पटवा, रेवती मालाकार, ममता वंजारी, सुषमा होता, तृप्ति ओगले, विजया लक्ष्मी पटेल, दीपिका साहू, उजाला साहू, योगिता राठौर, अंजू चन्द्रा, अन्नू चौहान, मोना यादव, फूलेश्वरी लहरे के मार्गदर्शन और विद्यालय के भैया – बहनों के नेतृत्व में गजानन महाराज स्थापित हुए।
       पूजन अर्चन विधि विधान से सम्पन्न होने के बाद गणेश की आरती गाई गई। आचार्या मोना यादव ने “ओ माता है गौरा, पिता है महेश। जय हो गणेश, जय हो गणेश ” भजन प्रस्तुत किया गया। वहीं प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय में भैया-बहनों के द्वारा धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक वातावरण में गणेश स्थापित किया गया।

You may also like