Home क्राईम न्यूज ओड़िशा से डंप कर यूपी हो रही थी 64 किलो गांजा की तस्करी, दो महिला चढ़े पुलिस के हत्थे, 3 फरार

ओड़िशा से डंप कर यूपी हो रही थी 64 किलो गांजा की तस्करी, दो महिला चढ़े पुलिस के हत्थे, 3 फरार

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। 64 किलो से ज्यादा गांजा को पड़ोसी प्रान्त ओड़िशा से डंप कर उसे उत्तरप्रदेश तस्करी में लिप्त दो महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खरसिया थाना की जोबी पुलिस ने किया गिरोह का खुलासा किया तो पता चला कि इस गोरखधंधे में रायगढ़ और उत्तर प्रदेश के आरोपी शामिल हैं। जोबी के ग्राम कुर्रू में ओड़िशा का गांजा डम्प कर उत्तर प्रदेश की सप्लाई हो रही थी। महिला आरोपी अनिता अगरिया और सरस्वती साहू की गिरफ्तारी के बाद नशे के सौदागरों के शातिर गिरोह राजफाश हुआ है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश देते हुए मनोज साहू और लवकेश पांडेय को रडार पर रखी है। एएसआई लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम को सराहनीय सफलता मिली है।

                                  रायगढ़ पुलिस को शनिवार शाम एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस चौकी जोबी की टीम ने ग्राम कुर्रु में रहने वाली महिला अनिता बाई अगरिया के घर दबिश देकर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपिया के घर से 62 पैकेट में रखा कुल 64 किलो 360 ग्राम गांजा जब्त हुआ। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर हुई इस रेड के दौरान जब आरोपिया से पूछताछ की गई तो उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए, जिनमें रायगढ़ की सरस्वती साहू, उसका भाई मनोज उर्फ छोटू साहू तथा उत्तर प्रदेश का लवकेश पांडे शामिल हैं। पूछताछ में आरोपिया ने खुलासा किया कि उड़ीसा से गांजा लाकर अनिता अगरिया के घर में डंप किया जाता है और फिर उसे ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश भेजा जाता है।

                             अनिता बाई ने बताया कि उसके घर बरामद गांजा बीती रात सरस्वती का भाई मनोज और उसका साथी कार में लेकर आए थे। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए जोबी पुलिस ने रायगढ़ में दबिश दी और गिरोह की दूसरी सदस्य सरस्वती साहू को गिरफ्तार कर लिया। उससे मोबाइल जब्त किया गया है, जिसकी जांच में आरोपियों के बीच लगातार फोन पर संपर्क की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने अनीता अगरिया और सरस्वती साहू दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि मनोज साहू, लवकेश पांडे और उसका साथी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

               इस कार्रवाई में पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर के साथ आरक्षक घनश्याम सिदार, इतवारी कंवर, अश्वनी सिदार, राजेश राठिया, राजेंद्र राठिया और महिला आरक्षक ऐमेरेसिंया टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जोबी पुलिस क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

आरोपियों का विवरण

  1. अनिता बाई अगरिया पिता बिहानू उम्र 30 वर्ष निवासी कुरू चौकी जोबी थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.)
  2. सरस्वती साहू पति संदीप साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी कॉलोनी बोईरदादर रायगढ़
  3. लवलेश पाण्डेय निवासी उत्तर प्रदेश (फरार)
  4. मनोज उर्फ छोटू साहू निवासी रायगढ (फरार)
  5. मनोज साहू का साथी (फरार)

बरामद संपत्ति

(1) कुल 62 पैकेट गांजा जुमला वजनी करीब 64 किलो 360 ग्राम जुमला करीब कीमती 6,40,000 रूपये
(2) आरोपिया अनिता का एक नग विवो कंपनी का स्कीनटच मोबाईल कीमती 15000
(3) आरोपिया सरस्वती साहू का एक नग रियल-मी कंपनी का स्कीनटच मोबाईल कीमती 15000
जुमला कीमती-6,70,000 रूपये

You may also like